अब Moto X Force ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा

दुनिया का पहला शैटर प्रूफ डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन अब भारत में रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा. इससे पहले तक इसे सिर्फ ऑनलाइन बेचा जा रहा था.

Advertisement
Moto X Force Moto X Force

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto X Force लॉन्च किया है जो गिरने पर नहीं टूटता है. अब यह फोन देश के देश के 15 शहरों के 400 रिटेल स्टोर पर मिलेगा. इससे पहले तक यह फोन सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध था. कंपनी के मुताबिक यह फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील पर भी मिलेगा. इसके अलावा इस क्रोमा, स्पाइस और हॉट्स्पॉट जैसे रिटेल चेन से भी खरीदा जा सकता है.

Advertisement

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि ऑनलाइन मार्केटप्लेस में बड़ी सफलता के बाद Moto X Force ऑर्गनाइज्ड रिटेल चेन में भी उपलब्ध होगा. लॉन्च से पहले भी कंपनी ने इस तरफ इशारा किया था कि अब मोटोरोला के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरी जगह भी बेचे जाएंगे. हालांकि अभी इसके दूसरे फोन फ्लिपकार्ट पर ही मिल रहे हैं.

भारत में यह फोन 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें ना टूटने वाला डिस्प्ले लगाया गया है.

5.4 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले वाले इस शैटरप्रूफ स्मार्टफोन में 2GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट के साथ 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसका रियर कैमर 21 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है और क्विक चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement