Apple iPhone 12, iPhone 12 Mini लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Apple ने एक वर्चुअल इवेंट में अपने मॉडल्स iPhone 12 और iPhone 12 mini को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही मॉडल्स में Apple के A14 Bionic प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
Apple iPhone 12, iPhone 12 Mini Apple iPhone 12, iPhone 12 Mini

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • iPhone 12 और iPhone 12 mini हुए लॉन्च
  • दोनों मॉडल्स में Apple का A14 Bionic प्रोसेसर
  • दोनों के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है मौजूद

Apple ने एक वर्चुअल इवेंट में अपने मॉडल्स iPhone 12 और iPhone 12 mini को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही मॉडल्स में Apple के A14 Bionic प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ये 5nm प्रोसेस बेस्ड चिप है और ये परफॉर्मेंस के मामले में A13 से बेहतर है.

हर साल नए iPhone मॉडल्स सितंबर में लॉन्च किए जाते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना की वजह से कुछ देर हो गई है. इन नए मॉडल्स में टेक्नोलॉजी के साथ नोस्टैल्जिया भी ऐडेड है. क्योंकि इनमें iPhone 5 और 5S से मिलता-जुलता डिजाइन दिया गया है. इनके साइड बेजल्स फ्लैट हैं और डिजाइन थोड़ा बॉक्सी है.

Advertisement

iPhone 12 की शुरुआती कीमत $799 और iPhone 12 Mini की शुरुआती कीमत $699 रखी गई है. इनकी भारतीय कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 69,900 रुपये रखी गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- इसमें 1200 nits पिक ब्राइटनेस के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है.

प्रोसेसर- इसमें A14 Bionic का प्रोसेसर मौजूद है. ये 5nm चिपसेट बेहतर परफॉर्मेंस वाला है. साथ ही इसमें 5G का सपोर्ट भी मौजूद है.

रियर कैमरा- इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां रियर में 12MP का वाइड एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है.

सॉफ्टवेयर- iOS 14

कलर्स- ये नया फोन ब्लैक, वाइट, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

ऐपल ने इस साल नए मॉडलों के लिए MagSafe वायरलेस चार्जिंग सिस्टम को भी पेश किया है.

Advertisement

iPhone 12 Mini की बात करें तो इसमें 5.4-इंच स्क्रीन, 5G सपोर्ट, A14 बायोनिक प्रोसेसर, OLED स्क्रीन, लो-लाइट के लिए नए कैमरे, iOS 14, 12MP + 12MP डुअल कैमरा सेटअप और MagSafe चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement