Android N के कुछ और स्क्रीनशॉट लीक, यूजर इंटरफेस में किया गया है बदलाव

एंड्रॉयड मार्शमैलो के बाद अब गूगल अगले वर्जन का एंड्रॉयड पेश करने के लिए तैयार है. वहीं, इंटरनेट पर इसके अगले वर्जन के कथित स्क्रीनशॉट लीक होने शुरू हो गए हैं.

Advertisement
Android N में नहीं हो सकता है एप ड्रॉयर Android N में नहीं हो सकता है एप ड्रॉयर

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

गूगल इस साल के आखिर में एंड्रॉयड का नया वर्जन कोडनेम N लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में एंड्रॉयड के अगले वर्जन के कुछ कथित स्क्रीनशॉट लीक हुए हैं जिसमें इसके यूजर इंटरफेस में बदलाव दिख रहा है.

गूगल प्रोडक्ट्स पर करीब से नजर रखने वाले एक ब्लॉग ने कुछ और फोटो शेयर की हैं. उनका दावा है कि यह एंड्रॉयड के अगले वर्जन का स्क्रीनशॉट है. इनमें हैम्बर्गर मेन्यू दिख रहा है जो पहले नहीं था.

Advertisement

'एंड्रॉयड पुलिस' वेबसाइट ने एक नया स्क्रीनशॉट जारी किया है जिसमें वाई फाई आइकन में यह भी दिख रहा है कि मोबाइल कौन से वाईफाई हॉटस से कनेक्टेड है. जबकि पहले यह फीचर नहीं था. इसके अलावा वाईफाई सेटिंग्स में सबसे ऊपर 'Do Not Disturb' भी दिख रहा है. 

 गौरतलब है कि कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर काउंटडाउन शुरू कर दिया गया है. कंपनी इस इवेंट के दौरान एंड्रॉयड के नए वर्जन N के साथ कुछ और प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रॉयड के अगले वर्जन में मल्टी टास्किंग और स्प्लिट व्यू जैसे खास फीचर्स होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement