रियलमी ने भारत में पिछले कुछ वक्त में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी अप्रैल के पहले हफ्ते में अपना फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करने वाली है. ब्रांड 7 अप्रैल को Realme GT Pro 2 लॉन्च करेगा. हालांकि, कंपनी एक और प्रोडक्ट टीज कर रही है, जो फ्लैगशिप डिवाइस तो नहीं है लेकिन इसमें फ्लैगशिप फीचर्स जरूर मिल सकते हैं.
कंपनी 108MP कैमरा वाला फोन लॉन्च करने वाली है, जो ब्रांड की नंबर सीरीज का हिस्सा होगा. कंपनी इस फोन को Realme 9 सीरीज में लॉन्च करेगी. रियलमी ने इसका नाम और लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Realme 9 4G स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा मिलेगा. कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के लेंस की जानकारी कन्फर्म कर दी है. ब्रांड का 108MP कैमरे वाला फोन Samsung ISOCELL HM6 लेंस के साथ आएगा, जिसमें NonaPixel Plus टेक्नोलॉजी मिलेगी.
यह लेंस सैमसंग के ISOCELL HM2 सेंसर के मुकाबले 123 परसेंट ज्यादा लाइट कैप्चर कर सकेगा. यानी अपकमिंग फोन में जबरदस्त कैमरा फरफॉर्मेंस मिलने वाली है. साथ ही इन-सेंसर अल्ट्रा जूम टेकनोलॉजी की मदद से यूजर्स बेहतरीन जूम्ड-इन शॉट्स ले सकेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 9 4G स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च होगा. इस फोन को RMX3521 मॉडल नंबर के साथ कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया है. इन साइट्स पर लिस्टिंग से साफ है कि यह डिवाइस आने वाले दिनों में कई मार्केट में लॉन्च होने वाला है.
Realme 9 4G में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. डिवाइस में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च हो सकता है. स्मार्टफोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की फिलहाल जानकारी नहीं है.
यह फोन Meteor Black, Stargaze White और Sunburst Gold कलर में लॉन्च होगा. डिवाइस कंपनी की 9-सीरीज का 5वां स्मार्टफोन होगा. इससे पहले ब्रांड Realme 9i, Realme 9 5G, Realme 9 5G SE, Realme 9 Pro और Realme 9 Pro Plus लॉन्च कर चुका है.
aajtak.in