Advertisement

मोबाइल

Samsung Galaxy F42 5G भारत में 29 सितंबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • 1/6

Samsung Galaxy F42 5G को भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है. कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स को भी कंफर्म किया है. ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 12 5G बैंड्स और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा. आपको बता दें ये कंपनी की Galaxy F सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन होगा.

  • 2/6

Samsung Galaxy F42 5G को भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से की जाएगी. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए सैमसंग ने एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट तैयार की है. इसी पेज में लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं.

  • 3/6

Galaxy F42 5G की बिक्री सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी. माइक्रोसाइट में दी गई इमेज के मुताबिक इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
  • 4/6

Samsung Galaxy F42 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ  फुल-HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले देखने को मिलेगा. ये फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आएगा.

  • 5/6

ये फोन 12 5G बैंड्स सपोर्ट के साथ आएगा. ये बैंड्स- N1 (2100), N3 (1800), N5 (850), N7 (2600), N8 (900), N20 (800), N28 (700), N66 (AWS-3), N38 (2600), N40 (2300), N41 (2500) और N78 (3500) होंगे.

  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि ये नया फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement