Advertisement

मोबाइल

Moto E7 Power भारत में आज होगा लॉन्च, 10 हजार के अंदर हो सकती है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • 1/6

मोटोरोला भारत में आज अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto E7 Power को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. ग्राहकों के लिए आने वाले दिनों में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में आज दोपहर 12 बजे की जाएगी. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 5,000mAh की बैटरी मिलेगाी.

  • 2/6

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग फोन के लिए एक माइक्रोसाइट बनाया गया है, जहां इसके मेजर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी गई है. लिस्टिंग के मुताबिक मोटोरोला के इस नए फोन में 6.5-इंच मैक्स विजन HD+ डिस्प्ले मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा.

  • 3/6

Moto E7 Power को 5,000mAh बैटरी और 64GB वेरिएंट में उतारा जाएगा. इस फोन की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा. साथ ही यहां चार्जिंग के लिए यूजर्स को USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा.

Advertisement
  • 4/6

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Moto E7 Power में यूजर्स नियर स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस दिया जाएगा. साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर इस स्मार्टफोन के रियर में मौजूद होगा. ये फोन ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में आएगा.

 

  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 13MP का रहेगा. उम्मीद है कि सेकेंडरी कैमरा 2MP वाला होगा. साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिल सकता है.

  • 6/6

फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन कंपनी अपने ट्विटर अकाउंट एक टीजर जारी किया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है इसकी कीमत 10 हजार रुपये के अंदर होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement