Advertisement

मोबाइल

कैमरा कंपनी Leica ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत करीब 1,25,800 रुपये, फोटोग्राफी के लिए खास

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 1/7

कैमरा और लेंसेस बनाने वाली कंपनी Leica ने स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखते हुए अपना पहला स्मार्टफोन Leitz Phone 1 को लॉन्च कर दिया है. Leica का कैमरा कई स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है. लेकिन, अब खुद कंपनी ने अपना पहला फोन लॉन्च किया है.

  • 2/7

इस फोन की सबसे खास बात इसका कैमरा ही है. Leitz Phone 1 में 19mm फोकल लेंथ के साथ 2 मेगापिक्सल 1-इंच सेंसर दिया गया है. साथ ही इस फोन के रियर में एडिशनल प्रोटेक्शन के लिए सर्कुलर कैमरा सेटअप में मैग्नेटिक लेंस कैप भी दिया गया है.

  • 3/7

Leitz Phone 1 नाम वाले Leica के पहले स्मार्टफोन को जापान में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत JPY 187,920 (लगभग 1,25,800 रुपये) रखी गई है. इस फोन सिंगल Leica Silver कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री जापान में किसी समय जुलाई में शुरू की जाएगी.

Advertisement
  • 4/7

Leica Leitz Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स

Leica Leitz Phone 1 एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6.6-इंच UXGA + (2,730x1,260 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 12GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है.

  • 5/7

इसे 256GB स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस समार्टफोन की बड़ी खूबी इसके रियर में दिया गया 1-इंच कैमरा सेंसर  है. Leica Leitz Phone 1 के रियर में 19mm इक्विवेलेंट फोकल लेंथ और f/1.9 अपर्चर के साथ 20-MP 1-इंच सेंसर दिया गया है.

  • 6/7

इस फोन में फोटोज ब्लैक एंड वाइट में क्लिक करने के लिए मोनोक्रोम मोड भी दिया गया है. साथ ही Leica के इस नए फोन के फ्रंट में 12.6MP सेल्फी कैमरा मौजूद है.

Advertisement
  • 7/7

Leica Leitz Phone 1 की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 802.11 ax, ब्लूटूथ v5.2, VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi और फेस अनलॉक मौजूद है. 

Advertisement
Advertisement