Advertisement

मोबाइल

डुअल कैमरा सेटअप के साथ Google Pixel 5a लॉन्च, कीमत करीब 33,000 रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • 1/6

Pixel 5a को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. ये गूगल का अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ उतारा गया है. इसका मुकाबला सेगमेंट में OnePlus और Apple के स्मार्टफोन्स से रहेगा.

 

  • 2/6

Pixel 5a को फिलहाल US और जापान में उपलब्ध कराया गया है. साथ ही गूगल की ओर से फोन के भारत समेत दूसरे बाजारों में आने को लेकर भी फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है.  इस स्मार्टफोन की कीमत US में लगभग $449 (लगभग 33,000 रुपये) रखी गई है. जापान औपर US में Pixel 5a की बिक्री 26 अगस्त से शुरू की जाएगी.

  • 3/6

Pixel 5a 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन को सिंगल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. ये एंड्रॉयड 11 पर चलता है और यूजर्स को तीन साल तक सॉफ्टवेटर अपडेट भी मिलेंगे. इसे मोस्टली ब्लैक वाले सिंगल कलर वेरिएंट में उतारा गया

Advertisement
  • 4/6

Google Pixel 5a में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.34-इंच OLED स्क्रीन दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 12.2MP का एक मेन कैमरा है और 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है.

  • 5/6

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन के रियर में ही दिया गया है. गूगल ने इस स्मार्टफोन में 4680mAh की बड़ी दी है. हालांकि, यहां वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है.

  • 6/6

इस फोन के साथ 18W का चार्जर बॉक्स में मिलेगा. ऐपल और सैमसंग की तरह गूगल ने इस फोन से चार्जर नहीं हटाया है. लेकिन, ये जरूर कहा है कि ये आखिरी फोन है, जिसमें चार्जर दिया जा रहा है. ये वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफाइड है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement