Advertisement

मोबाइल

Poco M3 का अफोर्डेबल वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 12,000 रुपये से कम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • 1/6

Poco ने भारत में Poco M3 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. नए Poco M3 की कीमत 12,000 रुपये से कम रखी गई है. ये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

  • 2/6

Poco M3 की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. इससे अलावा Poco M3 6GB रैम के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. एक वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी गई है जबकि दूसरे में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी मिलती है. 

  • 3/6

6GB रैम के साथ 64GB मेमोरी वेरिएंट वाले Poco M3 की कीमत 11,499 रुपये है. 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी वेरिएंट वाले Poco M3 की कीमत 12,499 रुपये है. ये सभी तीन कलर ऑप्शन्स में आते हैं. इसमें कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको येलो कलर शामिल हैं. 

Advertisement
  • 4/6

Poco M3 (4GB रैम) के स्पेसिफिकेशन्स 

रैम और स्टोरेज को छोड़ दें तो Poco M3 4GB रैम वेरिएंट और 6GB रैम वेरिएंट एक ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. इसमें 6.53-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है. इसका स्क्रीन रेज्यूलेशन 1080×2340 पिक्सल का है. ये वॉटरड्रॉप नोच स्टाइल डिस्प्ले के साथ आता है. 

  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. 

  • 6/6

ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 622 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. ये स्मार्टफोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. ये 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement