भारतीय कप्तान को जिम्बाब्वे से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे मेजबानों को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं. क्योंकि उनका मानना है कि जिम्बाब्वे की टीम वन-डे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करती है.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे

aajtak.in

  • हरारे,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे मेजबानों को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं. क्योंकि उनका मानना है कि जिम्बाब्वे की टीम वन-डे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करती है.

हम यहां जीतने आए हैं
पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे रहाणे का कहना है कि टीम बांग्लादेश में मिली हार से उबर चुकी है और यहां जीतने के इरादे से आई है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा ,‘ बांग्लादेश दौरा अब अतीत की बात है. हम मौजूदा श्रृंखला के बारे में सोच रहे हैं और हमारा फोकस अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर होगा. हम यहां जीतने के इरादे से आये हैं.’

Advertisement

कप्तान को इस बार कडी़ चुनौती की उम्मीद
हालांकि भारत ने जिम्बाब्वे के अपने पिछले दौरे (2013) में सारे मैच जीते थे लेकिन युवा कप्तान को इस बार यहां पर कडी़ चुनौती मिलने की अपेक्षा है. रहाणे के मुताबिक, ‘ हम सभी को पता है कि जिम्बाब्वे की टीम कितनी अच्छी है. उसने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें अच्छी श्रृंखला की उम्मीद है.

जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेंगे रहाणे
रहाणे ने आगे कहा, 'हम जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेंगे. हम उनका सम्मान करते हैं और हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जिम्बाब्वे की टीम काफी संतुलित है, उसने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. उसके पास अनुभवी बल्लेबाज, हरफनमौला और गेंदबाज हैं, उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है.’

नए नियमों के तहत खेलना होगा रोमांचक
सीरीज में लागू होने वाले नए वन-डे नियमों के बारे में रहाणे ने कहा कि वे ‘वेट एंड वाच’ की रणनीति अपनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘ नए नियमों के तहत खेला जाने वाला यह पहला मैच है. इसके बाद हमें पता चलेगा कि किस तरह की रणनीति की जरूरत है लेकिन यह काफी रोमांचक होगा. देखते हैं कि नए नियमों के तहत प्रदर्शन कैसा रहता है.’

Advertisement

कप्तानी है नई चुनौती
रहाणे कप्तानी को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, ‘ मेरे लिये यह नई चुनौती है. मैं खेलते समय हालात के बारे में खाका तैयार कर लेता हूं लिहाजा मेरे पास कुछ रणनीतियां है और मेरी अपनी कप्तानी की शैली है. मैंने धोनी भाई से बहुत कुछ सीखा है और मुझे उम्मीद है कि बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा.’

हम जिम्बाब्वे को संजीदगी से ले रहे हैं
रहाणे ने टीम के बारे में कहा, ‘ हमारे पास यह अच्छा मौका है. हम जिम्बाब्वे को काफी संजीदगी से ले रहे हैं. यह प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका है, हम अपने विरोधी को हमेशा गंभीरता से लेते हैं. हम भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement