जिम्बाब्वे में अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कप्तानी, धोनी, विराट, रैना, रोहित को आराम

जिम्बाब्वे दौरे के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है. इस दौरे पर अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

जिम्बाब्वे दौरे के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है. इस दौरे पर अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है.

अजिंक्य रहाणे जिम्बाब्वे दौर के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के कप्तान होंगे. चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ ही शिखर धवन और उमेश यादव को भी आराम दिया है. बांग्लादेश दौरे पर टीम में रविंद्र जडेजा भी शामिल थे और उन्हें भी टीम में जगह नहीं दी गई है.

Advertisement

उधर बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट में वापसी कर चुके हरभजन सिंह की जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही वन डे टीम में भी वापसी हो गई है. जबकि रॉबिन उथप्पा भी जिम्बाब्वे दौरे पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए हैं.

धोनी तथा टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ ही स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी आराम दिए जाने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी.

कई नए चेहरे टीम में शामिल
इस दौरे के साथ ही संदीप शर्मा टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं. इन्हें घरेलू सीजन में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह मिली है.

रायुडु, उथप्पा, पांडे और केदार जाधव टीम में शामिल
वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि दूसरे नंबर पर रहे रॉबिन उथप्पा को चयनकर्ताओं ने शामिल किया है. उथप्पा का प्लस प्वाइंट उनका विकेटकीपर बल्लेबाज होना है. उथप्पा के अलावा टीम में केदार जाधव को दूसरे विकेट कीपर के तौर पर शामिल किया गया है.

Advertisement

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाति रायडु, केदार जाधव, मनोज तिवारी, उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement