वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच में चैंपियंस ट्रॉफी की टी-शर्ट पहनकर उतरे युवराज

सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह मैच के दौरान फेल रहे. युवराज मात्र 14 रन ही बना पाए, इससे पहले भी पहले वनडे के दौरान भी युवी मात्र 4 रन ही बना पाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जड़े अर्धशतक को छोड़ दें, तो उसके बाद युवी ने कुछ खास कमाल नहीं किया है.

Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी की टी-शर्ट पहन उतरे युवी चैंपियंस ट्रॉफी की टी-शर्ट पहन उतरे युवी

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

वेस्टइंडीज़ में चल रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में भारत ने आसानी से वेस्टइंडीज़ को हरा दिया. बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया 105 रनों से जीती, तो वहीं टीम ने 310 रन बनाए थे. हालांकि मैच के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. जब बल्लेबाज युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए तो वे चैंपियंस ट्रॉफी की ही टी-शर्ट पहन कर आ गए. जबकि वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए अलग से ड्रेस बनी है.

Advertisement

फेल रहे युवराज सिंह
सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह मैच के दौरान फेल रहे. युवराज मात्र 14 रन ही बना पाए, इससे पहले भी पहले वनडे के दौरान भी युवी मात्र 4 रन ही बना पाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जड़े अर्धशतक को छोड़ दें, तो उसके बाद युवी ने कुछ खास कमाल नहीं किया है.

भारत ने विंडीज़ को रौंदा
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 105 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बारिश से बाधित यह मैच 43-43 ओवर का कर दिया गया था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 43 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 310 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 311 रनों का लक्ष्य दिया था.

Advertisement

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 205 रन ही बना पाई और भारत ये मैच 105 रनों से जीत गया. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए वहीं रोस्टन चेस ने 33 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. अजिंक्य रहाणे को उनकी बेहतरीन 103 रनों पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement