युवी-भज्जी की टीम में वापसी पर ग्रहण, एक बार फिर दोनों इस मैच में फ्लॉप?

सलामी बल्लेबाज इशान किशन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और कुशल सिंह के हरफनमौला खेल के बूते झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी सुपरलीग ग्रुप ए के मैच में पंजाब को चार विकेट से हराकर उलटफेर किया.

Advertisement
युवराज सिंह के साथ हरभजन (फाइल फोटो) युवराज सिंह के साथ हरभजन (फाइल फोटो)

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

सलामी बल्लेबाज इशान किशन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और कुशल सिंह के हरफनमौला खेल के बूते झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी सुपरलीग ग्रुप ए के मैच में पंजाब को चार विकेट से हराकर उलटफेर किया.

बड़ा उलटफेर

पंजाब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह के 48 और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता के नाबाद 31 रन के बूते निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए. झारखंड ने इस लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

Advertisement

हरभजन खाता भी नहीं खोल पाए

पंजाब के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह एक बार फिर जूझते हुए नजर आए और वह 33 गेंद में सिर्फ 17 रन बनाकर कुशल का शिकार बने जो झारखंड के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान हरभजन सिंह खाता भी नहीं खोल पाए. कुशल ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटकने के बाद बल्लेबाजी में 29 रन की संयमित पारी खेली. उन्होंने अनुभवी सौरभ तिवारी (24) के साथ 40 रन की अहम साझेदारी भी की.

झारखंड ने पंजाब को दी पटखनी

झारखंड के जीत के असली हीरो युवा सलामी बल्लेबाज इशान रहे, जिन्होंने 29 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाए. उनकी पारी से झारखंड ने 10.4 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा छू लिया. इशान को  हरभजन सिंह (21 रन पर एक विकेट) ने आउट किया. इस जीत से झारखंड को चार अंक मिले. उसकी यह तीन मैचों में पहली जीत है जबकि पंजाब की इतने ही मैचों में पहली हार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement