युवराज-हेजल की शादी की तारीख हुई पक्‍की, बर्थडे से पहले बजेगी शहनाई

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की तारीख पक्‍की हो गई है. शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी. 

Advertisement
युवराज सिंह और हेजल कीच युवराज सिंह और हेजल कीच

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच एक लंबे से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल ही दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकारा था और नवंबर में सगाई भी की थी. और अब अपने रिश्ते को एक नए मुकाम पर पहुंचाते हुए दोनों शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है.

Advertisement

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक युवराज और हेजल कीच 30 नवंबर को एक-दूसरे से शादी रचाएंगे. युवराज की मां शबनम सिंह ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि शादी 12 दिसंबर यानी युवराज के बर्थडे से पहले होगी. सूत्रों ने बताया है कि 30 नवंबर शादी की तारीख तय है और यह शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी.

पिछले साल 11 नवंबर को युवराज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से सगाई कर ली थी. युवराज ने हेजल के साथ सगाई भारत में नहीं बल्कि बाली में की. भारत लौटने के बाद युवराज सिंह ने मुंबई एयरपोर्ट पर भांगड़ा किया था और खुशी का इजहार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement