गैंगस्टर आनदपाल सिंह का FB पेज अपडेट करने वाला गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस ने राजस्थान सरकार के लिए चुनौती बने फरार कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की फेसबुक आईडी को लगातार अपडेट करने वाले एक नाबालिग अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आनंदपाल के नाम से फेसबुक पर अपनी आईडी से पेज बनाकर पोस्ट किया करता था. उसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह

मुकेश कुमार / BHASHA

  • जयपुर,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

बीकानेर पुलिस ने राजस्थान सरकार के लिए चुनौती बने फरार कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की फेसबुक आईडी को लगातार अपडेट करने वाले एक नाबालिग अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आनंदपाल के नाम से फेसबुक पर अपनी आईडी से पेज बनाकर पोस्ट किया करता था. उसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले आरपीएफ जवान के 16 साल के बेटे को आनंद पाल की फेसबुक को अपडेट करने के आरोप में पकड़ा गया है. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वह कभी आनंदपाल से नहीं मिला. इसके खिलाफ थाना कोटगेट में अभियोग दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि बाल अपराधी ने फेसबुक पर डाली गई जानकारी के बाद इस पर मिलने वाली लाइक्स ने उसे जूनूनी बना दिया और मजे लेने के उद्देश्य से वो लगातार इस फेसबुक पेज को लगातार नई नई अपडेट करता रहा. 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस अपराधी का आपराधिक रिकार्ड नहीं है. हालांकि, उस पर कार्यवाही की जाएगी.

बताते चलें कि कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह राजस्थान पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच फरार हुए इस अपराधी के नाम से फेसबुक के जरिए लगातार पुलिस महकमे को चुनौती दी जा रही है. किसी भी वारदात के अंजाम देने से पहले सोशल मीडिया में उसका ऐलान करके खुलेआम चुनौती दी जा रही है.

हाल ही में आनंदपाल सिंह के कथित फेसबुक पेज पर स्टेटस अपटेड करके 10 दिनों के अंदर एक और वारदात को अंजाम देने का बात कही गई थी. 5 लाख रुपये के इस इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए कई IPS अधिकारी और 20 हजार से अधिक जवान लगे हुए है, लेकिन अभी भी वो इनके गिरफ्त से बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement