सरेंडर करना चाहता है राजस्थान का खूंखार गैंगस्टर आनंदपाल सिंह

राजस्थान के खूंखार गैंगस्टर आनंदपाल सिंह पर शायद उसकी मां और महबूबा की अपील का असर हो रहा है. खबर है कि आनंदपाल अब सरेंडर करना चाहता है. वह भागते-भागते थक चुका है. गैगस्टर के वकील ने इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात भी की है.

Advertisement
आनंदपाल सिंह के सिर पर पांच लाख का ईनाम है आनंदपाल सिंह के सिर पर पांच लाख का ईनाम है

परवेज़ सागर / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

राजस्थान के खूंखार गैंगस्टर आनंदपाल सिंह पर शायद उसकी मां और महबूबा की अपील का असर हो रहा है. खबर है कि आनंदपाल अब सरेंडर करना चाहता है. वह भागते-भागते थक चुका है. गैगस्टर के वकील ने राज्यपाल से मुलाकात भी की है. राजभवन ने मुलाकात की पुष्टि की है.

बकरियां चुरा रहा है गैंगस्टर
खूंखार गैंगस्टर माने जाने वाले आनंदपाल सिंह के हालात इस वक्त बहुत खराब हैं. वह भागते भागते थक चुका है. पुलिस की गिरफ्त में आ चुके उसके गैंग के साथियों ने पुलिस को बताया है कि अपने गुजारे के लिए पांच लाख का इनामी गैंगस्टर खेतों से बकरियां चुराता है. भेष बदलकर जगह-जगह भटक रहा है. वह यहां से वहां भाग रहा है. वह कभी बकरियों को पकाकर खाता है, तो कभी उन्हें बेचकर गुजारा करता है.

Advertisement

वकील ने की राज्यपाल से मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट में गैंगस्टर के वकील एपी सिंह ने जयपुर में राज्यपाल कल्याण सिंह से इस संबंध में मुलाकात की. वकील ने राज्यपाल से कहा कि आनंदपाल सिंह गैंगस्टर नहीं, देश भक्त है. उन्हें सुरक्षा मिले तो वह सरेंडर के लिए तैयार है. उनकी तरफ से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से भी निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. कोर्ट में आनंदपाल के हवाले से कहा गया कि उसे नेताओं के अन्याय ने इस हालात में पहुंचा दिया है. अब ये सब नेता उसे मरवाना चाहते हैं.

'देशभक्त है आनंदपाल'
गैंगस्टर के वकील ने कहा कि आनंदपाल देशभक्त है, उसने पंचायत चुनाव लड़ा उसके बाद नेताओं ने उस पर जुल्म कर उसे जुर्म के दल-दल में धकेल दिया. उसकी महबूबा अनुराधा चौधरी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जो आनंदपाल की मदद के लिए आगे आई थी. लेकिन जेल में उस पर भी जुल्म ढाए जा रहे हैं. ताकि अपनी महबूबा पर जुल्म की कहानी सुनकर आनंदपाल बाहर आ जाए.

Advertisement

आनंदपाल के खिलाफ सुबूत नहीं
आनंदपाल के वकील ए.पी. सिंह ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भी चिट्ठी दी जिसमें कहा कि कोर्ट एक जज के निर्देश में निष्पक्ष जांच करवाए क्योंकि आनंदपाल और उसकी महबूबा ने कोई अपराध नहीं किया है. उसके खिलाफ कोई सुबूत नहीं है, जिसकी बिना पर कहा जा सके कि आनंपाल सिंह ने एके-47 से गोलियां चलाकर पुलिसवालों को घायल किया था. उनका कहना है कि आनंदपाल तभी भागा जब जेल के अंदर उसके साथी बलवीर बनूड़ा को जेल के अंदर उसके दुश्मन राजू ठेठ ने मरवा दिया था. अगर वो नहीं भागता तो उसे भी मार दिया जाता. उनके वकील का आरोप है कि राजस्थान में कोई भी वकील अगर आनंदपाल के लिए केस लड़ना चाहता है तो पुलिस उसे झूठे मामलों में फंसा देती है.

साथी गैंगस्टर ने किया था खुलासा
पिछले दिनों पुलिस ने कार में सोते हुए गैंगस्टर सुभाष मूंड को गिरफ्तार कर लिया था. वह आनंदपाल सिंह का साथी है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पांच लाख का इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सीने पर बुलेट प्रुफ जैकेट पहनता है और हाथों में एके 47 राइफल लेकर खेतों से बकरियां चुराता है. बीकानेर से लेकर शेखावटी तक और वहां से नागौर तक वह कभी खेतों में तो कभी गाड़ी में दिन रात गुजारता है. पुलिस उसके पूरे परिवार और रिश्तेदारों को पकड़ चुकी है. लेकिन वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है.

Advertisement

अभी तक तीस लोग हुए गिरफ्तार
गौरतलब है कि पुलिस अब तक आनंदपाल सिंह के करीब 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 3 सितंबर 2015 को जब आनंदपाल और उसके साथी सूभाष मूंड को पुलिस वैन में नागौर कोर्ट में पेशी के बाद अजमेर सेंट्रल जेल लाया जा रहा था, तो आनंदपाल के साथी एके-47 से पुलिस पर फायरिंग कर उनकी एके-47 लूट कर भाग गए थे. उसके बाद मार्च में एक बार फिर आनंदपाल पुलिस पर गोलियां बरसाकर डिडवाना के पास से फरार हो गया था. इस दौरान एक पुलिस वाले की मौत हो गई थी जबकि तीस पुलिसवाले घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement