यूपीः युवक और महिला ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में एक युवक और एक महिला ने आत्महत्या कर ली. युवक ने भदोही जिले में ट्रेन से कटकर जान दी तो शामली जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

Advertisement
भदोही में युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी भदोही में युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी

परवेज़ सागर

  • लखनऊ,
  • 19 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में एक युवक और एक महिला ने आत्महत्या कर ली. युवक ने भदोही जिले में ट्रेन से कटकर जान दी तो शामली जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

भदोही जिले में वारदात सुरवायां रेलवे स्टेशन के पास हुई. पुलिस ने बताया कि महुआपुर गांव में बुधवार को साइकिल से 18 साल का एक युवक आया था. गुरुवार की सुबह वह रेल की पटरी पर लेट गया और ट्रेन से कटकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौक पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

उधर, शामली जिले के लिलोन गांव में 55 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में छत से लटक कर फांसी लगा ली. सरिता नामक इस महिला ने यह कदम बीती रात उठाया. खुदकुशी के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement