योगी सरकार का फैसला, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 6 महीने का विस्तार

सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार ने सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड को 6 महीने का विस्तार दिया है. ज़ुफर फ़ारूक़ी चेयरमैन का काम देखते रहेंगे. कोरोना वायरस महामारी के चलते नए सदस्य और चेयरमैन का चुनाव अभी नहीं होगा.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

  • सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड को 6 महीने का विस्तार: सूत्र
  • ज़ुफर फ़ारूक़ी बोर्ड चेयरमैन का काम देखते रहेंगे

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड को 6 महीने का विस्तार दिया है. ज़ुफर फ़ारूक़ी चेयरमैन का काम देखते रहेंगे. कोरोना वायरस महामारी के चलते नए सदस्य और चेयरमैन का चुनाव अभी नहीं होगा.

अयोध्या मामले में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड का काम अहम माना जाता है. मस्जिद के लिए दी गई जमीन पर सुन्नी बोर्ड को ही फैसला लेना है.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल तो 31 मार्च को ही पूरा हो चुका था. सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर जुफर फारुकी पिछले 10 साल से काबिज हैं.

शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकालू पूरा, योगी सरकार कराएगी गड़बड़ी की जांच

बता दें कि अयोध्या के मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और अयोध्या में किसी अन्य स्थान पर 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए सहमति आदि से जुड़ी तमाम फाइलें व दस्तावेज सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement