राम की नगरी संवारने में जुटे योगी, अयोध्या में निर्माण कार्यों का लिया जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या नगरी के विकास के सभी काम योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से किए जाएं. अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए कि यहां आने वालों को कोई दिक्कत न हो.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-पीटीआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-पीटीआई)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

  • अयोध्या नगरी में आने वालों को न हो कोई दिक्कत: योगी
  • मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाए: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम के विकास के लिए कराए जाने वाले कार्यों का जायजा लिया. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेजेंटेशन देखा. इस दौरान सीएम ने कहा कि अयोध्या नगरी ने आने वालों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या नगरी के विकास के सभी काम योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से किए जाएं. अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए कि यहां आने वालों को कोई दिक्कत न हो. सीएम योगी ने कहा कि यातायात की व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाए.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आई पास, PM मोदी अगस्त में रख सकते हैं नींव

साथ ही सीएम ने कहा कि सड़कों के दोनों ओर सभी जनसुविधाओं जैसे-पेयजल, शौचालय इत्यादि की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अलग-अलग जगहों पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाए. साथ ही अयोध्या में अंडरग्राउण्ड केबलिंग की व्यवस्था भी की जाए.

यह भी पढ़ें: अयोध्या विवाद पर अपने घर में घिरे ओली, नेपाली कांग्रेस ने कहा शासन का नैतिक अधिकार नहीं

Advertisement

अयोध्या धाम के विकास के लिए कराए जाने वाले कामों का जायजा लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों को नगर के अंदर इलेक्ट्रिक कार्ट्स के माध्यम से यातायात की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement