वो पांच बातें जो बताती हैं हिंदुत्व ही है योगी आदित्यनाथ का एजेंडा

योगी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को देखा जाए तो ऐसा प्रतीत होता है कि सीएम योगी के एजेंडे से हिंदुत्व गायब नहीं हुआ है. इन तीन वर्षों में सीएम योगी नेन सिर्फ अयोध्या-मथुरा-काशी पर फोकस किया बल्कि दूसरे कई मसलों पर कड़ाई से एक्शन लिया जिसे हिंदुत्व के एजेंडे से ही जोड़कर देखा गया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

  • योगी सरकार ने तीन साल का सफर पूरा किया
  • योगी का अयोध्या-मथुरा-काशी पर रहा फोकस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि शुरू से हिंदूवादी नेता की रही है. यूपी की बागडोर संभालने के बाद भी उनकी यह छवि बदली नहीं है. योगी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को देखा जाए तो ऐसा प्रतीत होता है कि उनके एजेंडे से हिंदुत्व गायब नहीं हुआ है. इन तीन वर्षों में सीएम योगी ने न सिर्फ अयोध्या-मथुरा-काशी फोकस किया बल्कि दूसरे कई मसलों पर कड़ाई से एक्शन लिया जिसे हिंदुत्व के एजेंडे से ही जोड़कर देखा गया चाहें वो आजम खान का मामला हो या फिर सीएए.

Advertisement

राम मंदिर ही नहीं मथुरा-काशी पर मेहरबान

मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ का अयोध्या-मथुरा-काशी के विकास पर खास फोकस रहा है. फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या रखा और अब दुनिया की सबसे ऊंची भगवान राम की प्रतिमा लगाए जाने की तैयारी है. योगी सरकार सूबे में जब से आई हैं हर साल अयोध्या में सरयू के तट पर पांच लाख दीयों को प्रज्जवलित कर भव्य दिवाली मनाई जा रही है, जिसमें सीएम खुद पूरी कैबिनेट के साथ शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या सोनिया गांधी की वजह से उपेक्षा का शिकार हो गया रायबेरली?

सीएम बनने के बाद तो उन्होंने अयोध्या में सरयू नदी की भी आरती शुरू करवाई. वहीं, मथुरा में जाकर जन्माष्टमी और होली योगी मनाते हैं. योगी सरकार ने अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए करीब 150 एकड़ जमीन के लिए लैंडबैंक बनाया है. इसके अलावा अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक राम सर्किट बनाया जा रहा है. काशी के विकास की सीएम योगी खुद निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement

सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर एक्शन

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा है. सीएम योगी ने विधानसभा में कहा जो भी लोग प्रदर्शन में मरे हैं, वह निर्दोष नहीं हैं. दंगाई खुद अपनी ही गोली से मरे हैं.

ये भी पढ़ें: CM योगी @3, मंदिर आंदोलन की नींव से भव्य मंदिर निर्माण तक योगी का रहा है रोल

विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ का हर्जाना योगी सरकार प्रदर्शनकारियों से वसूल रही है. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के फोटो की होर्डिंग्स लगाई है और उन्हें वूसली के लिए नोटिस भी दी जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि जो कोई भी कानून का मजाक उड़ाएगा, वह अंजाम भुगतेगा. योगी के इस कदम को विपक्ष हिंदुत्व का एजेंडा बता रही है. विपक्ष द्वारा कहा गया कि यूपी पुलिस ने सख्ती की हदें पार कर दीं. लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने भगवा एजेंडे पर बढ़ती जा रही है.

गंगा नदी के गांवों में गंगा चबूतरा

गंगा यात्रा के बहाने ही योगी सरकार अपने हिंदुत्व एजेंडे को और धार देने का काम किया है. सीएम योगी ने गंगा नदी के किनारे जगह-जगह आरती शुरू कराने का प्लान बनाया है. राज्य सरकार गंगा किनारे वाले गांवों में गंगा चबूतरा बनवा रही है, फिर वहां हर दिन शाम में आरती कराई जाएगी. इसके अलावा नदी किनारे फलदार पौधे लगाये जाएंगे. जैसे मध्य प्रदेश में नर्मदा किनारे पौधे लगाए गए थे. गंगा से हिंदू समुदाय का गहरा धार्मिक रिश्ता है. गंगा आरती और पूजन के जरिए योगी सरकार हिंदुत्व के एजेंडे को बनाए रखना चाहती है.

Advertisement

योगी राज में आजम खान परिवार जेल में

सूबे की सत्ता पर काबिज होने के बाद से योगी आदित्यनाथ की समाजवादी पार्टी के मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान पर टेढ़ी नजर है. पिछले तीन साल में आजम खान पर 50 से ज्यादा मुकदमे में दर्ज किए गए हैं और मौजूदा समय में आजम खान उनकी पत्नी तंजीन फातिम और बेटे अब्दुल्ला आजम खान जेल में बंद है. आजम के बेटे अब्दुल्ला की विधायक की सदस्यता भी खत्म हो गई है. आजम खान की संपत्ति कुर्क करने के लिए रामपुर में मुनादी कराई गई. इसके अलावा आजम खान के विश्विविद्यालय पर भी योगी सरकार की नजर टेढ़ी रही है, उसकी बाउंड्री तोड़े जाने से लेकर जमीन तक की लीज को भी खत्म किया गया है. इसे बदले की कार्रवाई के तहत देखा जा रहा है.पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमलावर रहे हैं.

कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश

योगी सरकार सूबे भर में कांवड़ियों पर एक तरफ मेहरबान नजर आई तो दूसरी तरफ सावन के महीने में कांवड़ियों के रूट पर मांस की बिक्री पर रोक लगाने का काम किया. कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का काम योगी सरकार के राज में हुआ है. कांवाड़ियों की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे से लेकर एंटी टेररिस्ट स्क्कॉड से निगरानी करने का काम योगी सरकार ने कराया. इसके अलावा स्लॉटर हाउस पर योगी सरकार ने ताला लगा दिया था. इतना ही नहीं योगी सरकार ने गौ-हत्या पर कड़ा रुख अख्तियार कर रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement