LOCA Song: हनी सिंह का नया गाना रिलीज, यूट्यूब पर मचाया धमाल

कभी मस्कुलर बॉडी और क्लब म्यूजिक के लिए चर्चित रहे यो यो हनी सिंह ने पिछले कुछ सालों में काफी वजन पुट ऑन किया है और अब वह पिछले कुछ वक्त से अपने गानों में इसी तरह नजर आते हैं.

Advertisement
हनी सिंह हनी सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

हनी सिंह का नया गाना लोका (LOCA)मंगलवार को रिलीज हो गया है. म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में एक बार फिर से हनी सिंह अपने उसी जाने पहचाने अंदाज में नजर आ रहे हैं. कंप्लीट रैपर स्टाइल में यॉट पर लड़कियों से घिरे हनी सिंह काफी कूल लग रहे हैं. बात करें गाने की तो अपलोड किए जाने के कुछ ही घंटे में गाने पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement

गाने के लिरिक्स लिटिल गोलू और हनी सिंह ने मिलकर लिखे हैं और एक बार फिर से गाना वैसा ही है जैसा हनी सिंह से उम्मीद की जाती है. थोड़े से कैची फ्रेज, थोड़ी चीप लाइन्स और रेपीटेटिव वर्ड्स के साथ कुछ कमाल की बीट्स को जोड़ा गया है ताकि एक बढ़िया पार्टी नंबर तैयार किया जा सके. हनी सिंह ने खुद ही इस गाने को आवाज दी है और इस म्यूजिक वीडियो का प्रोडक्शन भी हनी सिंह ने ही किया है.

3 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में हनी सिंह एक बार फिर से अपने बढ़े हुए वजन और लंबे बालों वाले लुक में दिखे हैं. कभी मस्कुलर बॉडी और क्लब म्यूजिक के लिए चर्चित रहे हनी सिंह ने पिछले कुछ सालों में काफी वजन पुट ऑन किया है और अब वह पिछले कुछ वक्त से अपने गानों में इसी तरह नजर आते हैं. बहरहाल हनी सिंह का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करना शुरू हो गया है.

Advertisement

दिलजीत और इवांका के बीच में आए मनोज वाजपेयी, बोले 'हम हैं सब पर भारी'

बिग बॉस के बाद फिर साथ आए हिमांशी-आसिम, नेहा कक्कड़ संग जमेगी जोड़ी

क्या होता है LOCA का मतलब?

गाने में लोका शब्द का इस्तेमाल कई बार किया गया है. "I'm going Loca" ये लाइन गाने में इतनी बार आती है कि आप कुछ देर में ये सोचने लग जाते हैं कि शायद लोका किसी जगह का नाम है. हालांकि हम आपको बता दें कि लोका का मतलब स्पैनिश में क्रेजी होता है. गाने पर पब्लिक का रिस्पॉन्स कमाल का है और लोगों ने कमेंट बॉक्स में हनी सिंह को सबका बाप कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement