बिग बॉस 13 के बाद फिर साथ आए हिमांशी-आसिम, नेहा कक्कड़ संग जमेगी जोड़ी

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज फिर से साथ नजर आने वाले हैं. हिमांशी ने एक पोस्टर शेयर कर ये जानकारी दी.

Advertisement
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना आसिम रियाज और हिमांशी खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट हिंमाशी खुराना और आसिम रियाज की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है. आसिम रियाज ने नेशनल टीवी पर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था. अब एक बार फिर स्क्रीन पर दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. हिमांशी खुराना ने खुद इसकी जानकारी दी.

म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए आसिम-हिमांशी

Advertisement

हिमांशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में हिमांशी और आसिम साथ में देखे जा सकते हैं. फोटो शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा- कुछ स्पेशल आने वाला है. @desimusicfactory with @asimriaz77.official #himanshikhurana 👑 @nehakakkar @anshul300 on 18th March. ♥️ ."

हिमांशी के इस ट्वीट से ये तो साफ है कि वो कोई नया म्यूजिक वीडियो लेकर आने वाली हैं. इस बार सिंगर नेहा कक्कड़ भी उनके साथ रंग जमाएंगी. ये म्यूजिक वीडियो 18 मार्च को रिलीज होगा.

लंबा ट्रेलर, सितारों की फौज, देसी मार्वल बनाना चाहते हैं रोहित शेट्टी?

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में संजय मिश्रा का चेहरा, नजर नहीं आएंगे किंग खान

आसिम और हिमांशी की बात करें तो बता दें कि दोनों बिग बॉस 13 से ही चर्चा में बने हुए हैं. आसिम हिमांशी से बहुत प्यार करते हैं. वहीं हिमांशी भी आसिम को पसंद करती हैं. हिमांशी ने आसिम के लिए स्पेशल गेस्ट बनकर एंट्री भी ली थी. हिमांशी को वहां देखकर आसिम की खुशी का ठिकाना नहीं था. फिर आसिम ने हिमांशी को घुटनों पर बैठ प्रपोज भी किया था. हालांकि, हिमांशी ने कहा था कि उन्हें थोड़ा समय चाहिए और वो घर से बाहर निकलर इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगी.

Advertisement

बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी हिमांशी और आसिम की जोड़ी बनी हुई है. दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement