रिजर्व बैंक ने यस बैंक खातों से निकासी सीमा सिर्फ 50 हजार रुपये कर दी है. इसके बाद यस बैंक के ग्राहकों में काफी घबराहट है. बैंक के एटीएम के बाहर कतारें दिख रही हैं और कई एटीएम में तो पैसा ही नहीं निकल रहा. ऐसे में तमाम तरह के सवाल उठते हैं कि ईएमआई वाले क्या करें या सैलरी एकाउंट वाले क्या करें? आइए जानते हैं इन सवालों का जवाब.
रिजर्व बैंक ने एक महीने के लिए तय किया है कि यस बैंक के खातों से सिर्फ 50 हजार रुपये तक की रकम निकाली जा सकेगी. यह सेविंग, डिपॉजिट और करेंट एकाउंट सभी को मिलाकर है. इसका मतलब यह है कि आपके कितने भी एकाउंट हों, आप एक महीने की इस सीमा में 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते.
रिजर्व बैंक ने कहा कि ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है और जल्दी ही बैंक की समस्या दूर करने के अन्य उपाय किए जाएंगे. पीएमसी की तरह आगे यस बैंक से भी निकासी की सीमा को बढ़ाया जा सकता है. इस दौरान आपके जमा पैसे पर ब्याज जुड़ता रहेगा.
ये भी पढ़ें: Yes Bank पर RBI ने कसा शिकंजा, सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे ग्राहक
किन मामलों में है छूट
रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार सिर्फ कुछ विशेष जरूरत वाले मामलों में ही इससे छूट दी जा सकती है. लेकिन ऐसे खास मामलों में भी पैसा 5 लाख रुपये से ज्यादा रकम नहीं मिल सकती. ऐसा कौन से मामला खास है इसका निर्धारण 'सक्षम प्राधिकारी' द्वारा किया जाएगा. ये विशेष छूट इस प्रकार हैं-
1.खाता धारक या उस पर निर्भर लोगों का चिकित्सा उपचार
2.खाताधारक या उसके निर्भर की उच्च शिक्षा की जरूरत के लिए रकम
3. शादी के लिए होने वाला खर्च
4. अचानक आने वाली कोई आपात जरूरत
ये भी पढ़ें: 50 हजार निकासी की सीमा के बाद यस बैंक के ATM में आधी रात को मची मारामारी, पुलिस अलर्ट
ईएमआई वाले क्या करें
आप यदि यस बैंक के खातों से अपना कोई ईएमआई चुका रहे हैं, तो ईएमआई हासिल करने वाले बैंक या हाउसिंग कंपनी से बात करें और इस पर कुछ समय की राहत देने या किसी और बैंक में ईएमआई ट्रांसफर के लिए बात करें.
सैलरी अकाउंट वाले क्या करें
आपकी सैलरी यदि यस बैंक के खाते में आती है तो फिलहाल अपनी जरूरतों के लिए किसी और बैंक खाते से पैसा निकालें या कहीं और से आकस्मिक फंड की व्यवस्था करें.
नेट बैंकिंग में हो सकती है समस्या
यस बैंक के एटीएम से पैसा निकालने में तो समस्या है ही, कुछ समय के लिए इसका नेट बैंकिंग भी डिस्टर्व रह सकता है, क्योंकि अचानक बहुत से ग्राहक नेट बैंकिंग के लिए टूट पड़ेंगे. आप कुछ समय के बाद नेट बैंकिंग चलाने की कोशिश करें.
aajtak.in