टीवी या फिल्मी सितारे लॉकडाउन के दौरान घर पर कैसे अपना समय बिता रहे हैं, ये जानने की दिलचस्पी हर फैन को रहती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में गायु का रोल कर फेमस हुई कांची सिंह ने कार धोते हुए अपना वीडियो शेयर किया है.
कांची सिंह ने धोई अपनी गाड़ी, देखें वीडियो
कांची ने इंस्टा पर दो वीडियो शेयर किए हैं. कांची गाड़ी धोते हुए कह रही हैं- क्योंकि गाड़ी धोने वाला आया नहीं है. इसलिए मैंने सोचा मैं खुद ही अपनी गाड़ी धो लूं. ये बहुत जरूरी है, मेहनत बहुत लगती है. ये भी एक तरह की एक्सरसाइज है. मैं अपनी सोसायटी के अंदर ही हूं, कहीं आप लोग सोचें कि मैं कहीं बाहर हूं. वैसे मजा आ रहा है ऐसा करने में. अपनी चीजों को खुद धोना और साफ रखना अच्छा लग रहा है.
द कपिल शर्मा शो के इस सीन को देख आज भी इमोशनल हो जाते हैं सुनील ग्रोवर
लॉकडाउन में सभी सेलेब्स घर के काम खुद कर रहे हैं. कोई कपड़े धो रहा है, कोई बर्तन मांज कर रहा है. किसी का फेवरेट टाइमपास कुकिंग बना हुआ है. तो कोई घर की सफाई कर टाइम काट रहा है. घर का काम करते हुए सेलेब्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. टीवी इंडस्ट्री के कई मेल एक्टर्स हैं जो क्वारनटीन में पत्नी का हाथ बंटा रहे हैं.
क्या कोरियोग्राफर पुनीत पाठक को डेट कर रहीं एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन? कहा- मुझे बख्श दो
बता दें, कांची सिंह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. रोहन मेहरा उनके बॉयफ्रेंड हैं. दोनों काफी वक्त से डेट कर रहे हैं. कांची और रोहन शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर ही मिले थे. इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा. कांची और रोहन की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
aajtak.in