कभी अच्छे दोस्त रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े से हर कोई वाकिफ है. दोनों ने साथ में द कपिल शर्मा शो को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. चाहे दोनों के बीच अब रिश्ते पहले की तरह ना हों, लेकिन द कपिल शर्मा शो से जुड़ी यादें आज भी सुनील के दिल में बसती हैं.
इस शो से जुड़ा एक खास मोमेंट ऐसा है जो सुनील ग्रोवर को आज भी भावुक कर देता है. पुरानी यादों को ताजा करते हुए सुनील ग्रोवर ने शो से जुड़ा एक पुराना वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो क्लिप शेयर कर सुनील ने लिखा- कहीं ना कहीं जब भी मैं इसे देखता हूं इमोशनल हो जाता हूं.
क्या है उस वीडियो में जिसे देख भावुक होते हैं सुनील?
ये वीडियो फिल्म दिलवाले के प्रमोशन का है. जब फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आई थी. तब सुनील ने अपनी धमाकेदार कॉमेडी से सभी को हंसाया था. सुनील ने अपने फेवरेट शाहरुख खान के सामने गेरुआ गाने पर डांस किया था. इस दौरान सुनील ने खुद को रंगों से रंग लिया था. सुनील की क्रेजी कॉमेडी देख सभी लोटपोट हो गए थे. मालूम हो, सुनील ग्रोवर शाहरुख खान के फैन हैं.
क्या कोरियोग्राफर पुनीत पाठक को डेट कर रहीं एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन? कहा- मुझे बख्श दो
रामगोपाल वर्मा बोले मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, फिर मांगी माफी, क्या है पूरा माजरा?
कपिल के शो में जब जब शाहरुख खान फिल्म के प्रमोशन के लिए आए, सुनील ने खूब एंटरटेन किया था. कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर डॉक्टर मशहूर गुलाटी का रोल प्ले करते थे. उनका ये कैरेक्टर काफी फेमस हुआ था. लेकिन 2017 में कपिल-सुनील की लड़ाई के बाद सब बिगड़ गया. सुनील ने हमेशा के लिए कपिल का साथ छोड़ दिया. इन दिनों लॉकडाउन की वजह से द कपिल शर्मा शो फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. शो में कपिल-सुनील को साथ देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
aajtak.in