फिल्म 'यारियां' के बाद टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार एक बार फिर लव स्टोरी बना रही हैं.
फिल्म में लीड रोल में होंगे पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौतेला. फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है. यह अगले महीने से शिमला के पास एक छोटे कस्बे में शूट की जाएगी.
फिल्म के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा कि लव स्टोरीज में यश चोपड़ा मेरे आइडियल रहे हैं. कोई उनके स्तर तक नहीं पहुंच पाया. मैं उन्हीं की तरह फिल्में बनाना चाहती हूं. दिव्या ने कहा कि यारियां का म्यूजिक सुपरहिट था. इस फिल्म में भी म्यूजिक का खास ध्यान रखा जाएगा. उनके मुताबिक भूषण कुमार खुद म्यूजिक पर खास ध्यान दे रहे हैं.
aajtak.in