सैफ बहुत दरियादिल हैं: दिव्या

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान बहुत दरियादिल हैं. यह कहना है फिल्म निर्माता भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार का. दरअसल, बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म के लिए दिव्‍या 'यारियां' शीर्षक चाहती थी जो सैफ की कंपनी ने पहले ही रजिस्‍टर्ड करवा लिया था. सैफ ने बिना किसी फीस के यह शीर्षक दिव्‍या को दे दिया है.

Advertisement
दिव्‍या खोसला कुमार दिव्‍या खोसला कुमार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान बहुत दरियादिल हैं. यह कहना है फिल्म निर्माता भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार का. दरअसल, बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म के लिए दिव्‍या 'यारियां' शीर्षक चाहती थी जो सैफ की कंपनी ने पहले ही रजिस्‍टर्ड करवा लिया था. सैफ ने बिना किसी फीस के यह शीर्षक दिव्‍या को दे दिया है.

दिव्‍या कहती हैं कि यह इस अभिनेता-फिल्मकार की दरियादिली है. दिव्या ने बताया, 'जब भूषण ने पटकथा सुनी तो उन्होंने सोचा कि फिल्म के लिए 'यारियां' शीर्षक ठीक रहेगा, लेकिन हमने पाया कि यह शीर्षक सैफ अली खान की कंपनी के लिए पहले से रजिस्‍टर्ड था. ऐसे में भूषण ने सैफ से बात की और उन्‍होंने बिना कोई पैसे लिए हमें शीर्षक दे दिया. यह सच में उनकी दरियादिली है.' नए कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म 'यारियां' अगले साल 10 जनवरी को प्रदर्शित होनी है.

Advertisement

इस बीच दिव्‍या अपनी फिल्म का टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' पर प्रचार करने को लेकर भी उत्साहित हैं. शो के मेजबान सलमान खान हैं. दिव्या ने कहा, 'मैं जानती हूं सलमान और भूषण करीबी दोस्त हैं. मैं खुश हूं कि फिल्म प्रचार के लिए हम 'बिग बॉस' में जा रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement