शियोमी 20 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में

चीन की मोबाइल कंपनी शियोमी इसी हफ्ते एक शानदार 4G स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. इसके बार में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा.

Advertisement
इसे श‍ियोमी के फोन की लीक तस्वीर बताया जा रहा है इसे श‍ियोमी के फोन की लीक तस्वीर बताया जा रहा है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

चीन की मोबाइल कंपनी शियोमी इसी हफ्ते एक शानदार 4G स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. इसके बार में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा.

इस फोन का नाम भी कंपनी ने जाहिर नहीं किया है, लेकिन समझा जाता है कि यह Mi5 होगा. इसके लॉन्च की तारीख 15 जनवरी तय की गई है. हांलाकि कुछ साइटों पर इसकी तस्वीर भी लीक हुई है लेकिन गारंटी से नहीं कहा जा सकता कि यह वही हैंडसेट है.

Advertisement

इसके बारे में बताया जा रहा है कि इसका स्क्रीन 5.5 इंच या 5.7 इंच का होगा. इसका रिज़ॉल्यूशन जबर्दस्त होगा. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हो सकता है. यह स्मार्टफोन 4G होगा.

इसके कैमरे के बारे में बताया जा रहा है कि यह 20.7 मेगापिक्सल का होगा और इसमें सोनी एक्समोर सेंसर होगा. इसमें 3 जीबी रैम लगी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. तो अब इंतजार कीजिए 15 जनवरी का, क्योंकि उस दिन ही यह स्मार्टफोन चीन में जारी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement