कोडक ने पेश किया पहला एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन

कैमरे की दुनिया का जाना-पहचाना नाम कोडक अब एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है जो एंड्रॉयड आधारित होगा. इसे कोडक IM5 का नाम दिया गया है. कंपनी ने इसे लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में प्रदर्शित किया.

Advertisement
कोडक का नया स्मार्टफोन IM5 कोडक का नया स्मार्टफोन IM5

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

कैमरे की दुनिया का जाना-पहचाना नाम कोडक अब एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है जो एंड्रॉयड आधारित होगा. इसे कोडक IM5 का नाम दिया गया है. कंपनी ने इसे लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में प्रदर्शित किया.

कोडक ने बताया कि यह फोन मई-जून में पेश किया जा रहा है और इसकी कीमत 250 डॉलर होगी. इसके सारे पुर्जे कोडक ने एक ब्रटिश फर्म की मदद से खुद ही बनाए हैं.

Advertisement

कोडक IM5 की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच, 1280x720 पिक्सल
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4.x
* प्रोसेसर- 1.7जीएचजेड ओक्टा कोर
* रैम- 1जीबी, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा- 13 एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर- 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस
* कीमत- 250 डॉलर
यह फोन भारत में कितने में मिलेगा, यह कहना कठिन है. इसके विदेशों में लॉन्च के बाद ही इसकी कीमत पता चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement