क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली का जवाब नहीं, लेकिन कोई डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार उनसे ट्रेनिंग लेना चाहे, तो वाकई यह बड़ी बात है. दरअअसल, पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलोर विराट से क्रिकेट की बारीकियां सीखकर अपनी फिटनेस परखना चाहते हैं.
आयरलैंड के 36 साल का यह प्रोफेशनल रेसलर का कहना है, 'मुझे इस खेल के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं. मैंने टीवी पर ऑस्ट्रेलिया को खेलते हुए देखा है. मुझे पता है कि हाल के दिनों में आयरलैंड ने भी अच्छा क्रिकेट खेला है. मैंने पिछले 15 साल जापान और अमेरिका में बिताए हैं. इसलिए मुझे ज्यादा क्रिकेट देखने का मौका नहीं मिला. लेकिन मैं आने वाले दिनों में आयरलैंड और भारत के बीच क्रिकेट मुकाबला जरूर देखना चाहूंगा.
फिन बैलोर ने कहा, 'हां, मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से मिलना अच्छा लगेगा. आप जानते हैं, मैं वास्तव में एक प्रैक्टिस मैच खेलना चाहूंगा, अगर विराट मुझे क्रिकेट के गुर और उसके नियम सिखाएं, जिन्हें मैं नहीं जानता. उनके साथ मैदान का एक-दो चक्कर भी लगाना चाहता हूं, ताकि उनके फिटनेस को करीब से देख पाऊं.
29 साल के कैप्टन विराट के मैदान पर सफलता की पीछे उनकी फिटनेस का अहम योगदान है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर यह बताते हैं कि एक स्पोर्ट्स पर्सन के लिए फिटनेस पर काम करना कितना जरूरी है. जिम में उनका कड़ा अभ्या आज के युवा क्रिकेटर्स के लिए प्रेरक है.
विश्व मोहन मिश्र