इलाज के लिए मिस्र से मुंबई पहुंची दुनिया की सबसे मोटी महिला

मुंबई के सैफी अस्पताल के डॉक्टर लकड़ावाला और उनकी टीम 36 साल की इमान की बैरिएट्रिक सर्जरी करेगी. इसके लिए इमान को करीब तीन महीने भारत में रहना होगा. भारी-भरकम वजन के चलते इमान को खास विमान से मुंबई लाया जा रहा है. यहां उन्हें मेडिकल सुविधाओं से लैस एक विशेष ट्रक के जरिये अस्पताल पहुंचाया जाएगा.

Advertisement
आज इलाज के लिए मुंबई पहुंचेंगी इमान अहमद आज इलाज के लिए मुंबई पहुंचेंगी इमान अहमद

संदीप कुमार सिंह

  • मुंबई ,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

दुनिया की सबसे वजनी इमान अहमद इलाज की उम्मीद लिए भारत पहुंच गई है. करीब 500 किलो की इमान मिस्र के एलेग्जैंड्रिया की रहने वाली हैं. एलिफेंटाइसिस नाम की दुर्लभ बीमारी का शिकार होने के चलते उनका वजन इस हद तक बढ़ गया है.

3 महीने तक चलेगा इलाज
लेकिन अब मुंबई के सैफी अस्पताल के डॉक्टर लकड़ावाला और उनकी टीम 36 साल की इमान की बैरिएट्रिक सर्जरी करेगी. इसके लिए इमान को करीब तीन महीने भारत में रहना होगा. भारी-भरकम वजन के चलते इमान को खास विमान से मुंबई लाया जा रहा है. यहां उन्हें मेडिकल सुविधाओं से लैस एक विशेष ट्रक के जरिये अस्पताल पहुंचाया जाएगा.

Advertisement

सुषमा स्वराज ने की थी मदद
इमान पिछले लगभग 25 साल से घर से बाहर नहीं निकली हैं. इलाज के लिए दुनिया भर के विकल्पों की खाक छानने के बाद भारत के डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया. उन्हें भारत तक लाने के लिए कोई एयरलाइंस तैयार नहीं थी. इसके बाद डॉ. लकड़ावाला ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर मदद मांगी थी. स्वराज ने इमान को मेडिकल वीजा दिलवाने में मदद की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement