वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में हार के बाद से टीम इंडिया के उप कप्तान और टूर्नामेंट के ‘मैन ऑफ द सीरीज’ विराट कोहली का तीसरा ट्वीट आया है. इस ट्वीट में विराट ने वेस्टइंडीज को जीत की और साथ ही इंग्लैंड को शानदार क्रिकेट खेलने के लिए बधाई दी.
विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘वेस्टइंडीज टीम को बधाई. अविश्वसनीय जीत. इंग्लैंड टीम अच्छा खेली.’
इससे एक दिन पहले विराट ने एक ट्वीट के जरिए टीम इंडिया को सपोर्ट करने के साथ लगातार बिना थके उत्साह बढ़ाने और वर्ल्ड टी20 को यादगार बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया.
विराट ने वानखेड़े में विस्फोटक नाबाद 89 रनों की पारी खेलने के बावजूद वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार के बाद जबरदस्त हौसला दिखाते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दोनों हाथ खोने के बावजूद क्रिकेट खेलते आमिर हुसैन लोन का एक वीडियो भी लिंक किया. तब उन्होंने लिखा, ‘कभी उम्मीद मत छोड़ो, जीवन कभी नहीं समाप्त होता है, यह केवल शुरू होता है. इस युवक को सलाम.’
अभिजीत श्रीवास्तव