हमने खिताब के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए: मोर्गन

उन्होंने कहा, 'हमने पूरे टूर्नामेंट में अपना जज्बा दिखाया लेकिन खिताब के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर पाए. मेरा मानना है कि यह किसी खास की शुरूआत है. यह उसकी (स्टोक्स) की गलती नहीं है. हम सब एक हैं. हमने जीतों का आनंद लिया है तो हार का दर्द भी साझा करेंगे.

Advertisement
इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन

सूरज पांडेय

  • कोलकाता,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:59 AM IST

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए वर्ल्ड टी20 के फाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम के लिए मैच काफी उतार चढ़ाव वाला रहा.

वेस्टइंडीज को दी बधाई
उन्होंने कहा, 'मैं वेस्टइंडीज को बधाई देता हूं. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. हमारे लिए काफी उतार चढ़ाव रहे. आखिरी ओवर तक हम निश्चित तौर पर जीत की स्थिति में थे. विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था जिसमें 180 से 190 रन बनते और हमारा स्कोर पर्याप्त नहीं था.

Advertisement

हम नहीं कर पाए पर्याप्त प्रयास
उन्होंने आगे कहा, 'हमने पूरे टूर्नामेंट में अपना जज्बा दिखाया लेकिन खिताब के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर पाए. मेरा मानना है कि यह किसी खास की शुरूआत है. यह उसकी (स्टोक्स) की गलती नहीं है. हम सब एक हैं. हमने जीतों का आनंद लिया है तो हार का दर्द भी साझा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement