हनुमान चालीसा पढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज

दक्षिण भारत के तेनाली में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. 1.30 लाख लोगों ने एक साथ चार घंटे तक लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस समारोह को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई.

Advertisement
हनुमान हनुमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

दक्षिण भारत के तेनाली में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. 1.30 लाख लोगों ने एक साथ चार घंटे तक लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस समारोह को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई और उसके प्रतिनिधियों की देख-रेख में यह संपन्न हुआ.

समाचार पत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक मैसूर स्थित श्री दत्त पीठम् के श्री गणपति सचिदांनंद स्वामी द्वारा यह हनुमान चालीसा पाठ आयोजित करवाया गया. चार घंटे के पाठ के बाद गिनीज के प्रतिनिधियों ने श्री सचिदानंद स्वामी को सर्टिफिकेट प्रदान किया. तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया इस अवसर पर वहां मौजूद थे. उनके अलावा कई विधायक भी वहां थे.

Advertisement

गिनीज के प्रतिनिधियों ने बताया कि कुल 1,28,913 लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहां पर हनुमान जी की एक बड़ी प्रतिमा भी स्थापित की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement