जम्मू कश्मीर के एक युवक ने भाषण देने के मामले में 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. विक्रांत महाजन ने लगातार 48 घंटे 21 मिनट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया.
डॉक्टरों ने विक्रांत को लगातार भाषण देने के लिए मना किया था. लगातार भाषण देने से उसे दिल का दौरा पड़ने का खतरा था. विक्रांत जम्मू के स्पीकर और 'यस थैंक यू यूनिवर्स' किताब के लेखक हैं. विक्रांत ने 19 से 21 सितंबर के दौरान 48 घंटे 21 मिनट स्पीच देकर नया रिकॉर्ड कायम किया है.
इससे पहले रॉब मोरे ने 46 घंटे 30 मिनट का रिकॉर्ड बनाया था. विक्रांत भी इससे पहले 10 घंटे तक भाषण दे चुके थे. विक्रांत ने कहा कि यह मेरी पहली कोशिश थी. विक्रांत के रिकॉर्ड बनाने में जम्मू के लोगों में काफी खुशी है. विक्रांत फिलहाल अपनी अगली किताब पर काम कर रहे हैं.
aajtak.in