World No Tobacco Day: धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताएगा 'डिजिटल बिलबोर्ड'

यह बिलबोर्ड अगले चार हफ्तों तक रहेगा और यह वीडियो स्मोकर के आसपास खड़े लोगों व स्मोकर को धूम्रपान करने से दिल व फेफड़ों पर पड़ने वाले रियल टाइम प्रभाव को बताएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहित

  • ,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

आज 31 मई दुनिया भर में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है. लोगों को धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताने के लिए वाइटल स्ट्रेटजी ने 'डिजिटल बिलबोर्ड' अभियान की शुरुआत की है. यहां डीएलएफ साइबर हब में शुरू किए गए अभियान के तहत धूम्रपान करने वाला व्यक्ति जब इस बिलबोर्ड के पास सिगरेट या बीड़ी जलाएगा तो बिलबोर्ड इसकी पहचान कर लेगा और एक छोटा वीडियो शुरू हो जाएगा.

Advertisement

यह बिलबोर्ड अगले चार हफ्तों तक रहेगा और यह वीडियो स्मोकर के आसपास खड़े लोगों व स्मोकर को धूम्रपान करने से दिल व फेफड़ों पर पड़ने वाले रियल टाइम प्रभाव को बताएगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा, "धूम्रपान करने वाला व्यक्ति बिलबोर्ड के सामने सिगरेट जलाएगा तो उसे डिजिटल बिलबोर्ड पर मैसेज उभरकर आएगा 'इस समय आप अपने दिल के साथ यह कर रहे हैं.' इसके साथ ही वीडियो शुरू हो जाएगा, जिसमें दिल पर होने वाला धूम्रपान का प्रभाव एक घरघराहट वाली आवाज के साथ दिखाई देगा. वीडियो के अंत में नेशनल क्विट लाइन नंबर 1800112356 दिया गया है. जो लोग धूम्रपान छोड़ना चाहते है, वह फोन करके मदद ले सकते है."

वाइटल स्ट्रेटजी की ग्लोबल पॉलिसी-रिसर्च उपाध्यक्ष डॉ. नंदिता मुरूकुतला ने कहा, "भारत में दिल की बीमारियों और स्ट्रोक से सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु होती है और तंबाकू इन बीमारियों का सबसे प्रमुख रिस्क फैक्टर है. हम भारत में पहला ऐसा उम्दा डिजिटल बिलबोर्ड अभियान शुरू कर रहे हैं, जो धूम्रपान रोकने के बारे में लोगों को महत्वपूर्ण बातें बताएगा."

Advertisement

इस तरह बिताएं गर्मी की छुट्टियां, जीवनभर बनी रहेगी याद

उन्होंने कहा, "धूम्रपान करने वाले लोगों को धूम्रपान के रियल टाइम हानिकारक दुष्प्रभाव को ग्राफ के जरिए बताया जाएगा. हमें उम्मीद है कि यह पहल लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी और जो लोग धूम्रपान करने वाले लोगों के साथ खड़े होते हैं, खासतौर से बच्चों के दिल की सेहत को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करेगी."

भारत में तेजी से पांव पसार रहा है ये खतरनाक वायरस

नंदिता ने कहा, "धूम्रपान करने वाले लोगों के आसपास खड़े लोगों पर कई दुष्प्रभाव होते हैं. इसके बारे में लोगों को ऑनलाइन तरीके से ज्यादा से ज्यादा जानकारी बढ़ाने को कहा जाएगा. नॉन स्मोकर्स को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे धूम्रपान करने वाले लोगों के साथ रहने का अनुभव शेयर करें और उन्हें धूम्रपान छोड़ने की गुजारिश करें."

टोबैको एटलस के अनुसार भारत में 15 से ज्यादा उम्र के 10.3 करोड़ लोग रोजाना तंबाकू का इस्तेमाल करते है जिससे उनमें हृदय रोगों व स्ट्रोक का रिस्क बढ़ जाता है. हर साल नौ लाख से ज्यादा लोगों की तंबाकू से होने वाली बीमारियों से मृत्यु होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement