चंडीगढ़ की रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में गोवा की राजधानी पणजी में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की मदद करने के आरोप में उसकी मां को भी गिरफ्तार किया गया है.
मैट्रीमोनियल साइट पर मिले थे
पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वैवाहिक संबंध बनाने में मदद करने वाली एक वेबसाइट के जरिए उसे धोखा देकर गोवा बुलाया गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसके स्वर्ण आभूषण छीन लिए गए.
आरोपी की मां ने भी मदद की
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पणजी से 25 किलोमीटर दूर सांकोल गांव के वैलेंतिनो फर्नाडिस और उसकी मां लियोसीडिया ने एक साइट की मदद से चंडीगढ़ की 28 साल की महिला से दोस्ती गांठी. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'वरना पुलिस थाने में दी गई शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि आरोपी ने उससे शादी करने का वादा कर अपने घर में अगस्त और सितंबर में उसके साथ यौन संबंध बनाए. आरोपी की मां ने उसके दो लाख रुपये के गहने चुरा लिए.'
विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि धारा 420 (धोखा), 376 (दुष्कर्म), 406 (विश्वास भंग) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
aajtak.in