अब कर्नाटक की लेखिका को मिली रेप, तेजाब हमले की धमकी

लेखकों के विरोध के बीच देश में बढ़ती असिहष्णुता कम होती नहीं दिख रही. अब कर्नाटक की एक लेखिका को रेप और तेजाब हमले की धमकी मिली है. लेखिका चेतना तीर्थहल्ली को उनके कथित हिंदू विरोधी लेख को लेकर यह धमकी मिली है.

Advertisement
चेतना तीर्थहल्ली चेतना तीर्थहल्ली

विकास वशिष्ठ

  • बेंगलुरु,
  • 25 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

लेखकों के विरोध के बीच देश में बढ़ती असिहष्णुता कम होती नहीं दिख रही. अब कर्नाटक की एक लेखिका को रेप और तेजाब हमले की धमकी मिली है. लेखिका चेतना तीर्थहल्ली को उनके कथित हिंदू विरोधी लेख को लेकर यह धमकी मिली है.

हाल में किया था बीफ बैन का विरोध
चेतना को यह धमकी ऐसे समय में मिली है, जब उन्होंने हाल ही में बीफ बैन पर भी सवाल उठाए थे. चेतना ने पहले पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस धमकी देने वालों का पता लगाने में नाकाम रही.

Advertisement

कन्नड़ लेखक की हत्या से ही बढ़ा था विरोध
साहित्यकारों का यह विरोध कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या के बाद से ही शुरू हुआ था. विरोध में 45 से ज्यादा लेखक अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा चुके हैं.

चेतना ने जताया था विरोध
चेतना ने भी देश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ लेख लिखे थे. साथ ही दूसरे साहित्यकारों से भी विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया था. इसके बाद ही चेतना को धमकी मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement