इस साल रिलीज हुई फिल्म 'वजीर' में अमिताभ बच्चन और फरहान खान के साथ नजर आने वाले बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश के नेगेटिव किरदार को खूब सराहा गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं नितिन लंबे अरसे से कहां गायब हैं? बता दें कि बॉलीवुड का ये स्टार इनदिनों अपनी प्रफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ में व्यस्त है. क्योंकि नील जल्द शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं.
मशहूर सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे नील ने दशहरे के मौके पर 11 अक्टूबर को मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में सगाई कर ली है. नील की मंगेतर का नाम है रुक्मिणी सहाय. उनकी मंगेतर रुक्मिणी सहाय के बारे मे आइए जानें कुछ खास बातें:
1. रुक्मिणी सहाय एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. नील और रुक्मिणी की मुलाकात दोनों के पेरंट्स के जरिए हुई. दोनों के पेरंट्स एक दूसरे को लंबे अरसे से जानते हैं.
2. रुक्मिणी सहाय ने औरंगाबाद में एविएशन की पढ़ाई की है और उनकी एन्वायरमेंट और एजुकेशन में खासी दिलचस्पी है.
3. रुक्मिणी मुंबई की रहने वाली हैं. नील और रुक्मिणी ने एक दूसरे को सगाई से पहले करीब एक महीने तक डेट किया और फिर सगाई का फैसला लिया.
4. अपनी होने वाली पत्नी के बारे में नील ने कहते हैं, 'मुझे लगता है वह परफेक्ट हैं, उनमें वो परफेक्ट बैलेंस है जो कोई भी आदमी अपनी होने वाली पार्टनर में चाहता है. वह सिंपल है, सुंदर हैं और उनमें वो सभी खूबियां हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं.'
5. नील ने रुक्मिणी के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी केमिस्ट्री बेमिसाल है. वह इस बात को समझती हैं कि मैं थोड़ा मजाकिया किस्म का इंसान हूं. मेरी मजाक करने की आदत है कई बार तो लोग मेरे जोक्स को समझ भी नहीं पाते हैं लेकिन रुक्मिणी के साथ ऐसा नहीं है वह मेरे जोक्स और मुझे बखूबी समझती और मेरे हर जोक पर वह अपनी खुशी भी जाहिर करती हैं.
6. रुक्मिणी नील को पूरी तरह से समझती हैं और इसके आलावा ऊपर लिखी बाकी वजहें ही हैं जो नील को रुक्मिणी के प्यार में पड़ने के लिए विवश करती हैं.
7. नील नितिन ने उनके जिंदगी के हमसफर के चुनाव की जिम्मेवारी अपने मां-बाप पर छोड़ रखी थी. इसलिए नील और रुक्मिणी के मैच को पूरी तरह से अरेंज्ड कहा जा सकता है.
8. नील के माता-पिता नितिन मुकेश और निशी मुकेश रुक्मिणी की सिंपलिसिटी और संस्कारों के कायल हैं. उनका कहना है कि रुक्मिणी उन ट्रेडिशंस को बखूबी पहचानती हैं जिनके साथ नील की परवरिश हुई है.
9. नील और रुक्मिणी कीअगले साल की शुरुआत में कभी भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
10. शादी के बाद नील और नितिन नए घर में शिफ्ट नहीं होंगे. नितिन ने बताया कि हालांकि उन्हें नया घर मिल गया है लेकिन वह अपने माता-पिता का घर नहीं छोड़ेंगे, उनके साथ ही रहेंगे.
पूजा बजाज