नील नितिन मुकेश अंतिम बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि उन्हें HBO के शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में रोल मिला है. अब नितिन अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं.
दरअसल नील ने एक एंटरटेंमेंट चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा है कि 'वो दुनिया के सबसे रोमांटिक शख्स हैं. मुझे निगेटिव रोल करना पसंद है लेकिन निजी जिंदगी में मैं इसके बिल्कुल अपोजिट हूं. एक बार मेरी मां ने कहा था कि अगले जन्म में वो मेरी गर्लफ्रैंड बनना चाहती हैं क्योंकि वो देखती हैं कि मैं कैसा हूं और कितना एक्सप्रेसिव हूं.'
नील के इस बयान पर ट्विटर पर उन्हें काफी ट्रॉल किया जा रहा है.
स्वाति पांडे