पकड़ा गया व्हाइट हाउस की दीवार फांदकर घुसने वाला शख्स

दुनिया के अति सुरक्षित ठिकानों में से एक अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस की दीवार फांदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस समय इस व्यक्ति ने दीवार फांदकर अंदर जाने की कोशिश की, उस समय अमेरिका का प्रथम परिवार अंदर ‘थंक्सगिविंग’ का जश्न मना रहा था.

Advertisement
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जोसेफ केप्युटो के रूप में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जोसेफ केप्युटो के रूप में

संदीप कुमार सिंह

  • वाशिंगटन,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

दुनिया के अति सुरक्षित ठिकानों में से एक अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस की दीवार फांदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस समय इस व्यक्ति ने दीवार फांदकर अंदर जाने की कोशिश की, उस समय अमेरिका का प्रथम परिवार अंदर ‘थंक्सगिविंग’ का जश्न मना रहा था. इस घटना के बाद व्हाइट हाउस की दीवारों और द्वारों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.

इस व्यक्ति की पहचान जोसेफ केप्युटो के रूप में हुई है. जैसे ही इस जोसेफ ने उच्च सुरक्षा वाले इस परिसर में कल दीवार लांघी, उसके तुरंत बाद ही यूएस सीक्रेट सर्विस के लोगों ने इसे पकड़ लिया. जोसेफ के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं.

सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा, ‘दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर जोसेफ केप्युटो व्हाइट हाउस परिसर की उत्तरी दीवार और द्वार (फेंस लाइन) फांद गया. इस द्वार के पार का रास्ता नॉर्थ ग्राउंड्स की ओर जाता है. केप्युटो को तत्काल पकड़ लिया गया है और हिरासत में ले लिया गया है.’ बयान में कहा गया, ‘इस समय आपराधिक आरोप लंबित हैं. उत्तरी और दक्षिणी फेंस लाइनों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement