चेन्नई: व्हिसलब्लोअर जवंतराज परसमल की हत्या

परसमल अपने घर से काम पर निकले थे. लेकिन बीच में ही दो बाइक और एक ऑटोरिक्शा में कुछ बदमाश आए और उन्हें घेर लिया. जान बचाने के लिए परसमल ने अपनी बाइक को छोड़ भागना शुरू कर दिया. लेकिन बदमाशों के गैंग ने उनका पीछा किया और हत्या कर दी.

Advertisement

प्रियंका झा / प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

चेन्नई के आरटीआई एक्टिविस्ट और व्हिसलब्लओर जवंतराज परसमल की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना मंगलवार की है. जब बदमाशों का गैंग बाइक और ऑटोरिक्शा में आया और परसमल पर दफ्तर जाते समय हमला कर दिया.

परसमल अपने घर से काम पर निकले थे. लेकिन बीच में ही दो बाइक और एक ऑटोरिक्शा में कुछ बदमाश आए और उन्हें घेर लिया. जान बचाने के लिए परसमल ने अपनी बाइक को छोड़ भागना शुरू कर दिया. लेकिन बदमाशों के गैंग ने उनका पीछा किया और हत्या कर दी .

Advertisement

हत्या के गवाहों ने तुरंत पुलिस को फोन किया. कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गए. माना जा रहा है कि 59 वर्षीय जवंतराज की हत्या उनके आरटीआई एक्टिविज्म की वजह से की गई. जवंतराज ने आरटीआई के जरिए कई गैरकानूनी निर्माण का पर्दाफाश किया था.

पुलिस का कहना है कि उन्हें घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने यह भी कहा है कि उनके पास ऑटोरिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर है और वे मामले की जांच कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement