मैं भारत और पाकिस्तान में खूब काम करना चाहती हूं: मलाला यूसुफजई

हाल ही में एक्टर जैकी भगनानी ने जानी मानी शख्सियत मलाला यूसुफजई से लंदन में मुलाकात की और इस खास मुलाकाता के दौरान मलाला ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं.

Advertisement
मलाला यूसुफजई  और जैकी भगनानी मलाला यूसुफजई और जैकी भगनानी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

हाल ही में एक्टर जैकी भगनानी ने जानी मानी शख्सियत मलाला यूसुफजई से लंदन में मुलाकात की और इस खास मुलाकाता के दौरान मलाला ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं.

18 साल की मलाला यूसुफजई अपने पिता जियाउद्दीन यूसुफजई और मां टूर पकाई के साथ एक्टर जैकी भगनानी से कॉफी पर मिले. मलाला ने इस मुलाकात के दौरान कहा, 'मेरी चाहत है कि‍ भारत और पाकिस्तान में लड़कियों के लिए जमकर काम करूं. उनकी आवाज सुनी जाए, वो काम करें और समाज की सेवा में योगदान दें. इसलिए मैं भारत आने के लिए उत्साहित हूं.'

Advertisement

जैकी भगनानी जिन्होंने मलाला को भारत आने का निमंत्रण दिया है. 'वेलकम टू कराची' , 'फालतू' जैसी फिल्मों में काम कर चुके जैकी ने मलाला को हीरो बताया और उनके हुई इस मुलाकात को उनके एक सपने का सच होना कहा. मलाला ने इस मुलाकात के दौरान भारत के नाम ए‍क वीडियो मैसेज भी दिया. इस मैसेज वीडियो को जैकी भगनानी ने ट्विटर पर भी शेयर किया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement