ढाई साल बाद मलाला को इंसाफ, 10 हमलावरों को 25 साल की सजा

पाकिस्तान की साहसी किशोरी और सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर हमला करने वाले 10 आतंकियों को एक पाकिस्तानी अदालत ने 25 साल की सजा सुनाई है.

Advertisement
malala yousafzai malala yousafzai

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

पाकिस्तान की साहसी किशोरी और सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर हमला करने वाले 10 आतंकियों को एक पाकिस्तानी अदालत ने 25 साल की सजा सुनाई है.

मलाला पर हमले के आरोपियों को पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था. बीते दिसंबर को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए हमले के एक दिन बाद 17 दिसंबर को पाकिस्तान में सजा-ए-मौत पर लगी रोक हटा दी गई थी.

Advertisement

तालिबानी आतंकियों ने किया था हमला
गौरतलब है कि तालिबान के फतवे की परवाह न करते हुए 14 साल की मलाला 9 अक्टूबर 2012 को स्कूल गई थी, वहां तालिबानी आतंकवादियों ने उस पर हमला कर दिया . मलाला के सिर में गोली लगी थी, लेकिन वह किसी तरह बच गई. करीब दो महीने तक उसका ब्रिटेन के अस्पताल में इलाज चला और फिर वह दुनिया के लिए मिसाल बन गई. आज मलाला दुनियाभर में बालिकाओं की शिक्षा की पैरोकारी करने वाला जाना पहचाना चेहरा बन गई है.

ठीक 2 साल एक दिन बाद 10 अक्टूबर 2014 को मलाला यूसुफजई को नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया. मलाला ने दुनिया में सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार जीतने का कीर्तिमान कायम किया. उनके साथ बच्चों के अधिकार के लिए लड़ने वाले भारत के समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी को भी नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement