जब इस स्टार ने कटरीना को कह डाला 'कटरीना कैफ कपूर'...

एक प्रोग्राम में सिंगर क्रिस मार्टिन ने गलती से कटरीना को कटरीना कैफ कपूर कह डाला. इसके बाद स्टेज पर मौजूद प्रियंका सिवाय उप्स.. के कुछ कह नहीं सकी.

Advertisement
कटरीना कैफ और क्रिस मार्टिन कटरीना कैफ और क्रिस मार्टिन

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' के सिंगर क्रिस मार्टिन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को कुछ ऐसा कह डाला जैसे मानो कटरीना के जले पर नमक छिड़क दिया हो. दरअसल मार्टिन ने गलती से कटरीना कैफ को कटरीना कपूर बोल दिया.

आपको बता दे इस फेस्टिवल में क्रिस के साथ बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंक चोपड़ा भी मौजूद थी. और जब प्रियंका ने क्रिस की बात को सुना तो उनके पास बोलने के लिए शब्द ही नहीं बचे, प्रियंका के मुंह से निकला oops...

Advertisement

आपको बता दें कि मार्टिन इस शो के दौरान भारत में होने वाले अपने एक शो का ऐलान कर रहे थे तभी उनसे यह गलती हुई और उन्होंने कटरीना कैफ को कटरीना कपूर बोल दिया. यह शो इंडिया में 19 नवंबर को होगा. क्रिस ने बताया कि इस इवेंट में बॉलीवुड कि कौन-कौन सी हस्ती शामिल होगी. उन्होंने उन सेलेब्रिटी का नाम लेते हुए कटरीना को कटरीना कपूर कह दिया.

आपको बता दे कि सी इवेंट में फरहान अख्तर, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, ए आर रहमान, शंकर एहसान, अरिजीत सिंह, मोनाली ठाकुर, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और रणवीर सिंह शामिल होंगे.

देखें वीडियो में कैसे मार्टिन ने कहा, 'कटरीना कैफ कपूर'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement