फ्री नहीं है वॉट्सऐप कॉलिंग, जानें कितना भारी पड़ता है यह जेब पर

वॉट्सऐप से फ्री में कॉलिंग के धोखे में मत रहिए. एक शोध में पता चला है कि वॉट्सऐप कॉलिंग फ्री तो छोड़िए, इतनी सस्ती भी नहीं है.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

वॉट्सऐप से फ्री में कर सकते हैं कॉलिंग!!! जब वॉट्सऐप कॉलिंग लॉन्च की गई थी तो कुछ ऐसे ही प्रचार किया गया था. लेकिन धोखे में मत रहिए. एक शोध में पता चला है कि वॉट्सऐप कॉलिंग फ्री तो छोड़िए, इतना सस्ता भी नहीं है.

दरअसल वॉट्सऐप कॉलिंग के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की फैसिलिटी होनी चाहिए. एंड्रॉयडपिट टेस्ट (AndroidPit test) में पता चला है कि वॉट्सऐप कॉलिंग के वक्त एक मिनट में 1.3 एमबी डेटा खर्च होता है.

Advertisement

इस हिसाब से लगभग 6 घंटे से कुछ देर ज्यादा तक वॉट्सऐप कॉलिंग में 500 एमबी डेटा खर्च हो जाएगा. डेटा प्लान और प्रति मिनट मोबाइल कॉल के औसत मार्केट वैल्यू को ध्यान में रखें तो इतने खर्चे में आप एक महीने तक प्रतिदिन 11 मिनट बातचीत कर सकते हैं.

वॉट्सऐप की प्रतिस्पर्धी वाइबर की मानें तो इसके प्रति मिनट कॉल में सिर्फ 240 केबी डेटा खर्च होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement