Asus ने लॉन्च किया जबरदस्त फोन Zenfone2

Asus ने बीते महीने ताइवान में लॉन्च किए गए अपने स्मार्टफोन ZenFone 2 को मलेशिया में भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी देश में फोन के सभी चार मॉडल उपलब्ध करा रही है. इंटेल एटम Z3580 चिपसेट और 2.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 4 जीबी रैम और 32/64 जीबी इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन भी मौजूद है.

Advertisement
Asus ZenFone 2 Asus ZenFone 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Asus ने बीते महीने ताइवान में लॉन्च किए गए अपने स्मार्टफोन ZenFone 2 को मलेशिया में भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी देश में फोन के सभी चार मॉडल उपलब्ध करा रही है. इंटेल एटम Z3580 चिपसेट और 2.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 4 जीबी रैम और 32/64 जीबी इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन भी मौजूद है.

Advertisement

Asus का दूसरा मॉडल भी टॉप ब्रांड की तरह ही है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स में बदलाव किया गया है. जबकि तीसरे मॉडल ZE550ML में 1.8GHz का प्रोसेसर है और 2 जीबी रैम है. जबकि चौथे मॉडल ZE500CL का प्रोसेसर 1.6 GHz है. इसकी रैम 2 जीबी है. टॉप मॉडल की कीमत 23063 ($362) रुपये है.

Asus के टॉप मॉडल ZE551ML के खास फीचर्स...
डिस्प्ले- 5.5 inches (1920 x 1080 pixels)
चिपसेट- Intel Atom Z3580
प्रोसेसर- 2.3GHz quad-core
रैम- 4 GB
मेमोरी- 32/64 GB (इंटरनल)
बैट्री- 3000 mAh
कैमरा- 13MP rear एंड 5MP फ्रंट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement