बिग बॉस में नए साल का स्वैग से स्वागत किया गया. साल 2020 इन सभी कंटेस्टेंट्स के लिए कैसा रहेगा? अपकमिंग एपिसोड में इसका खुलासा करने के लिए प्रेम ज्योतिष आ रहे हैं. वो घरवालों की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी अहम बातों को बताएंगे.
प्रेम ज्योतिष ने खोले घरवालों के भविष्य के राज
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में प्रेम ज्योतिष बिग बॉस में आकर एक-एक घरवाले का भविष्य बताएंगे. उन्होंने रश्मि देसाई को सलाह देते हुए कहा कि अपने पर्सनल रिलेशनशिप का असर करियर पर मत आने दीजिए. किसी से भी की गई कमिंटमेंट आपको आगे चलकर परेशान कर सकती है. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला को ज्योतिष ने बताया कि आपने जिंदगी में इमोशंस और विश्वास के मामले में काफी मार खाई है.
ज्योतिष ने आरती सिंह को उनकी शादी के योग बनने के बारे में बताया गया. इसे सुनकर सभी घरवाले जोर से तालियां बजाने लगे. शादी की बात सुनकर आरती भी काफी खुश दिखीं. मधुरिमा तुली को बताया कि आपकी पर्सनल लाइफ में जो है उससे आपको परेशानी आएगी. आप खुद ही लाइफ में सैटल नहीं होना चाहतीं.
माहिरा ने पारस को जड़ा थप्पड़
शुक्रवार के एपिसोड में पारस और माहिरा के बीच बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. पारस से अनबन के दौरान माहिरा गुस्से में पारस को थप्पड़ मार देती हैं. जिसके बाद पारस माहिरा पर भड़के. पारस ने माहिरा से कहा- ''मुझे कोई लड़की हाथ भी लगाए तो मैं ये सब लेता नहीं हूं. मैं ऐसी लड़कियों से दूर रहता हूं जो लड़कों पर हाथ उठाती हैं. मेरे लिए मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट पहले है.''
aajtak.in