बिग बॉस: कैप्टेंसी टास्क में अरहान खान के सिर में लगी चोट, माहिरा शर्मा पर चिल्लाईं रश्मि देसाई

हमेशा की तरह इस बार भी कैप्टेंसी टास्क में घरवालों का एग्रेसिव रवैया देखने को मिल रहा है. अपकमिंग एपिसोड में टास्क के दौरान माहिरा की वजह से अरहान खान को चोट लगेगी.

Advertisement
रश्मि देसाई, अरहान खान रश्मि देसाई, अरहान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

बिग बॉस में इस हफ्ते घरवालों को कैप्टेंसी का दावेदार बनने के लिए साइंटिस्ट और रोबोट बनकर मंगल ग्रह पर जाना होगा. हमेशा की तरह इस बार भी कैप्टेंसी टास्क में घरवालों का एग्रेसिव रवैया देखने को मिल रहा है. अपकमिंग एपिसोड में टास्क के दौरान माहिरा की वजह से अरहान खान को चोट लगेगी.

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में कंटेस्टेंट्स को फिर से एग्रेसिव होते देखा जाएगा. टास्क के दौरान माहिरा अरहान को टारगेट करेंगी. इसी बीच दोनों में खींचतान होगी और अरहान खान के सिर में चोट लग जाएगी. जिसके बाद रश्मि देसाई काफी भड़क जाती हैं. वे गुस्से में माहिरा शर्मा पर चिल्लाती हैं और उन्हें बेवकूफ करार देती हैं.

Advertisement

क्रिसमस पर घर में आएंगे टीवी के सितारे

बिग बॉस के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में टीवी इंडस्ट्री के नामी सितारे शो में मेहमान बनकर आएंगे. इन सितारों में जय भानुशाली, अर्जुन बिजलानी, जैस्मीन भसीन, रुबीना दिलैक, गौतम गुलाटी शामिल हैं. लड़ाई-झगड़े के बीच क्रिसमस के मौके पर घर का माहौल सेलेब्स के आने से खुशनुमा होगा.

जैस्मीन को हुई शहनाज से जलन!

घर में सिद्धार्थ शुक्ला की को-एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन भी एंट्री करेंगी. वे शहनाज से कहती दिखीं कि उनकी और शहनाज की दोस्ती देखकर उन्हें जलन होती है. कभी वो भी सिद्धार्थ संग ऐसा बॉन्ड शेयर करती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement