खाने-पीने वाले पदार्थो की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार किसानों से सीधे सब्जियां खरीद कर उसे उचित मूल्य की दुकानों पर बेचेगी. यह जानकारी राज्य के सहकारिता मंत्री ने दी.
बांग्लार फसल योजना
नई योजना बांग्लार फसल (बंगाल की फसल) के तहत सरकार किसानों से सीधे सब्जियां खरीदकर उसे उचित मूल्य की दुकानों पर लोगों को बेचेगी. इसके लिए राज्य भर में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी.
बिचौलियों को दूर करने की कवायद
इस पहल के जरिए बिचौलियों को दूर रखते हुए आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण रखी जाएगी. राज्य के सहकारिता मंत्री अरुप रॉय ने कहा, 'उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में पहली दुकान 22 जून को खोली जाएगी. हम धीरे-धीरे राज्य के अन्य भागों में भी दुकानें खोलेंगे.'
संदीप कुमार सिंह